नीलम है बड़े काम का रत्न, अगर पहनना चाहते है तो जानिए धारण करने के लाभ..!!!
नीलम है बड़े काम का रत्न, अगर पहनना चाहते है तो जानिए धारण करने के लाभ..!!!
नीलम न्याय के देवता शनि का रत्न है। ऐसी मान्यता है कि नीलम अपना प्रभाव अति शीघ्र दिखाता है फिर चाहे वह शुभ प्रभाव हो या फिर अशुभ।यदि नीलम आपको सूट करेगा तो राजा बना देगा और अगर सूट न किया तो रंक भी बना सकता है।
नीलम किसे पहना चाहिए
- ऐसे लोग जिनकी मकर, कुम्भ, वृष व तुला राशि हो वे लोग ज्योतिष्याचार्य से सलाह लेकर नीलम धारण करें।
- सितम्बर में जन्में लोगों को नीलम पहनने से लाभ मिलता है।वृष व तुला लग्न वाले जातक यदि नीलम धारण करेंगे तो उनके भाग्य के सितारे चमकने लगेंगे।
- मकर व कुम्भ लग्न वालों के लिए नीलम प्रगति के द्वार खोलता है।
- सिंह लग्न, मेष लग्न, वृश्चिक लग्न है जिनकी सिंह लग्न, मेष लग्न, वृश्चिक लग्न है, उन जातकों को नीलम नहीं पहनना चाहिए अन्यथा नुकसान होता है।
- नीलम अगर पाप भावों में है तो 6, 8, 12 तो नीलम धारण करने अचानक समस्यायें उत्पन्न होती है। शनि के मूलतः शत्रु ग्रह सूर्य और मंगल है, इसलिए नीलम को माणिक्य व मूॅगा के साथ कदापि धारण नहीं करना चाहिए।
नीलम पहनने के लाभ
- नीलम धारण करने से मन में गहरे विचार आते है और मन शान्त रहता है।
- जिन लोगों को हर बात में जल्दबाजी रहती है एंव धैर्य की कमी बनी रहती है, उन्हें नीलम पहनने से धैर्य आता है।
- नीलम पहनने से वाणी में मिठास, गम्भीरता, बौद्धिकता, तार्किकता एंव संस्कारों में वृद्धि होती है।
- स्त्री या पुरूष जो डिप्रेशन के शिकार है, उन्हें नीलम अवश्य पहनना चाहिए।
- नीलम पहनने से व्यक्ति तनावमुक्त होकर जीवन व्यतीत करता है।
- अगर आप लकवा, हड्डियों में दर्द, दॉत रोग एंव दमा रोग से पीडि़त है तो नीलम धारण करने से अत्यन्त लाभ होगा।
- जिन लोगों को कमर दर्द, सिर दर्द व कैंसर आदि रोग है तो उन्हें नीलम पहनने से फायदा होता है।
- जिन लोगों को रात में घबराहट होती है एंव भय बना रहता है, उन लोगों को नीलम पहनने से अवश्य लाभ मिलता है।
लेकिन यह भी जानना जरुरी है की नीलम धारण करने के पहले ज्योतिषाचार्य से अवश्य सलाह लें।
Related Posts
-
थोड़ा सा नमक 1 कपडे में डाल चुपचाप रखे यहां अगली सुबह देखे चमत्कार !!
8 Comments | May 17, 2017 -
ऐसे लोग हमेशा गरीब ही रहते है जो करते है सूर्यास्त के समय ये काम!!!रूठ जाती है माँ लक्ष्मी!!!
3 Comments | Mar 26, 2017 -
आज बना है पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र और ध्रुव योग यह 5 राशिया करे यह काम होगा आपको चमत्कारी लाभ !!
2 Comments | May 5, 2017 -
घर में पड़ी हे ये चीज़ तो तुरंत हटा दे धन की देवी का सबसे बड़ा शस्त्रु घर में टिकने नहीं देता पैसा !!
8 Comments | Jun 22, 2017