अद्भुत मंदिर जहाँ खण्डित शिवलिंग की होती है पूजा..!!जरूर पढ़े..!!!
अद्भुत मंदिर जहाँ खण्डित शिवलिंग की होती है पूजा..!!जरूर पढ़े..!!!
वैसे तो देवी देवता की खंडित मूर्ति की पूजा करना वर्जित हैं। लेकिन आज हम आपको एक अद्भुत अनोखे शिवलिंग के बारे में बता रहें है जो खंडित होते हुए भी पूजनीय हैं। जी हाँ हम बात कर रहे है झारखंड के गोइलकेरा में स्थित महादेवशाल धाम मंदिर की । माना जाता है कि पिछले 150 सालों से इस खण्डित शिवलिंग की पूजा की जा रही हैं।
शिवलिंग के खण्डित होने के पीछे एक अनोखी कथा हैं। आइये पढ़ते है वो कथा , कथा के अनुसार लगभग 19वी शताब्दी के मध्य जब इस क्षेत्र मेंं रेल लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। तो खुदाई के दौरान एक शिवलिंग निकला। शिवलिंग निकलने पर मजदूरों ने खुदाई करना बंद कर दिया। लेकिन वहां मौजूद ब्रिटिश इंजीनियर ‘रॉबर्ट हेनरी’ ने शिवलिंग को मात्र एक पत्थर बताते हुए शिवलिंग पर प्रहार किया। प्रहार की वजह से शिवलिंग दो टुकड़ों में विभक्त हो गया। लेकिन शाम को घर वापस लौटते समय इंजीनियर की रास्ते में ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद मजदूरों और ग्रामीणों ने रेलवे लाइन की खुराई दूसरी तरफ से करने की मांग की। पहले तो अंग्रेज अधिकारी नहीं माने। लेकिन बाद में आस्था की आगे झुककर रेलवे लाइन की दिशा को बदल दिया।
जहां खुदाई में शिवलिंग निकला था आज वहां देवशाल मंदिर है तथा शिवलिंग के खंडित शिवलिंग मंदिर के गर्भगृह में स्थापित है। जबकि शिवलिंग का दूसरा टुकड़ा वहां से दो किलोमीटर दूर रतनबुर पहाड़ी पर ग्राम देवी ‘माँ पाउडी’ के साथ स्थापित है जहां नियमित रूप से पूजा होती हैं।
॥ जय महादेवशाल धाम ॥
Related Posts
-
अविश्वसनीय है यह शिव मंदिर, वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाए इसका रहस्य :
No Comments | Jul 17, 2020 -
जानिये काशी विश्वनाथ मंदिर के बारे में ये रहस्यमय तथ्य !!!!
4 Comments | Mar 15, 2017 -
इतना अद्भुत नज़ारा आपने पहले कभी नही देखा होगा.. महादेव भक्त ज़रूर पढ़े…!!!
16 Comments | Feb 7, 2017 -
जानिये 400 पुराने मंदिर में दर्शन मात्र से मिल जाता है संतान सुख !!!
10 Comments | Mar 9, 2017