जानिये कहाँ पर है शनिदेव स्त्री रूप में हनुमान जी के चरणों में ….
यदि शनि की किसी पर अशुभ दृष्टि हो जाए तो तो उस पर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ता है शनिदेव से मात्र मनुष्य ही नहीं देवता भी बहुत भयभीत रहते है. लेकिन शास्त्रों के अनुसार शनिदेव परम रामभक्त हुनमान की भक्ति करने वालों का कोई नुकसान नहीं कर पाते हैं. इस बात की पुष्टि गुजरात के सारंगपुर में स्थित भगवान हनुमान के एक प्राचीन मंदिर कष्टभंजन हनुमानजी से होती है.
इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां शनिदेव श्री हनुमानजी के पैरों में स्त्री रूप में बैठे हैं. हनुमानजी के बारे में कहा जाता है कि वे स्त्रियों के प्रति विशेष सम्मान का भाव रखते हैं. लिहाजा उनके चरणों में किसी स्त्री का होना आश्यर्च की बात है. लेकिन इसका सम्बन्ध एक पौराणिक कथा से है जिसमें बताया गया है कि आखिर शनिदेव को क्यों एक स्त्री का रूप धारण कर हनुमानजी के शरणागत होना पड़ा.
शास्त्रों में वर्णित कथा के अनुसार, एक समय में शनिदेव का प्रकोप काफी बढ़ गया था. उनके प्रकोप से आम जनता भयंकर कष्टों का सामना कर रही थी. ऐसे में लोगों ने हनुमानजी से प्रार्थना की कि वे शनिदेव के कोप को शांत करें. श्रद्धालुओं की प्रार्थना सुनकर हनुमानजी शनि पर क्रोधित हो गए.
जब शनिदेव को यह बात पता चली कि हनुमानजी उन पर क्रोधित हैं और युद्ध करने के लिए उनकी ओर ही आ रहे हैं तो वे बहुत भयभीत हो गए. लेकिन शनिदेव जानते थे कि हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी हैं और वे स्त्रियों पर हाथ नहीं उठाते हैं. इसलिए भयभीत शनिदेव ने हनुमानजी से बचने के लिए स्त्री रूप धारण कर लिया और शनि ने हनुमानजी के चरणों में गिरकर क्षमा याचना की और भक्तों पर से शनि का प्रकोप हटा लिया.
Related Posts
-
आज जानिए पूजा साधना की द्रष्टि से अति महत्वपूर्ण बातें जो शायद आप न जानते हो..!!तो जरूर पढ़िए..!!!
11 Comments | May 5, 2017 -
भोलेनाथ को झूठ नहीं है पसंद माता पार्वती को भी दी थी सज़ा…
1 Comment | Jan 20, 2017 -
दरिद्रता का कारण बनती है जमीन पर रखी ये चीज़े..!!भूलकर भी न रखें..!!!
1 Comment | May 18, 2017 -
इस हिंदू मंदिर में होती है मुस्लिम महिला की पूजा, वजह हैरान करने वाली है !!
No Comments | Nov 3, 2020