अगर बच्चा अचानक लगाने लगे झाड़ू, तो यह संकेत है इस बात का !!
जैसा कि आप सब जानते हैं कि झाड़ू के प्रयोग से जुड़ी कई ऐसी मान्यताएं हैं जैसे कि सुबह की शुरुआत सबसे पहले झाड़ू की सफाई से करना नए घर में पुराना झाड़ू ना लेकर आना सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगाना यह कुछ ऐसी मान्यताएं हैं जिन्हें करनाल घर में दरिद्रता को दूर भगा कर लक्ष्मी का स्थान प्राप्त करवाती है और इसे आवश्यक भी माना गया है। इसके अलावा भी झाडू से जुड़ी कई मान्यता है जैसे कि झाड़ू को कभी भी खड़ा नहीं रखना चाहिए इससे घर में दुश्मनी बढ़ती है।इसके अलावा मान्यताओं के अनुसार झाड़ू को कभी भी खुला नहीं रखना चाहिए बल्कि घर में ऐसी जगह रखना चाहिए जहां पर उस पर किसी की नजर ना पड़े और खासकर बाहर से आने वाले अतिथियों की नजर तो बिल्कुल भी ना पड़े।
ऐसे ही एक मान्यता बच्चों को लेकर है अपने हर टाइम घर में देखा ही होगा कि बच्चों को कुछ कहने को नहीं मिलता तो वह अचानक से खिलौने छोड़कर झाड़ू उठा कर उसे खेलने लगते हैं या फिर घर में बड़ों की नकल करते हुए झाड़ू लगाने का प्रयत्न करते हैं अगर घर में कभी भी कोई भी बच्चा अगर ऐसा करता है तो शास्त्रों में उसका एक संकेत माना गया है जो कि कहलाता है कि आपके घर में किसी अतिथि के आगमन का संकेत है इसके अलावा यह भी माना जाता है कि आने वाला अतिथि या तो आप के लिए आर्थिक दृष्टि से किसी प्रकार से लाभप्रद से धोखा या अन्य प्रकार से आपको धन लाभ होगा सीधे शब्दों में यह आप पर महालक्ष्मी की कृपा होना भी दिखाता है।
Related Posts
-
ज़िन्दगी में आर्थिक परेशानी को खत्म करते है ये आसान उपाय…!!जरूर पढ़े…!!!
7 Comments | Jun 9, 2017 -
जानिए करवा चौथ पर कौन-से 5 काम करना है जरुरी;बिना करें कहीं अधूरी न रह जाए आपकी करवा चौथ..!!!
No Comments | Oct 6, 2017 -
शादी के लिए परफेक्ट हैं होती ये तीन महिलाएं इन्हें मना करना लड़कों की बेवकूफी होगी !!!
1 Comment | May 4, 2017 -
जानिए हरियाली तीज पर मेहँदी लगाने की परंपरा की यह खास वजह :
No Comments | Jul 24, 2020