इन दिव्य मन्त्रों के जाप करने से तुरंत कृपा करते है राम भक्त हनुमान; जरूर पढ़ें शक्तिशाली मंत्र..!!!!
श्री राम के परम भक्त हनुमान जी महाराज आठ चिरंजीवियों में से एक है । महाबली हनुमान को भय, बाधा दूर करने वाला माना जाता है। जिस भी व्यक्ति पर बजरंगबली की कृपा हो जाती है वह सारे दुखों से मुक्ति पा लेता है। हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं ।
देवताओं में भगवान शिव के बाद बजरंगी बली ही ऐसे देवता हैं, जो अपने भक्तों पर अतिशीघ्र प्रसन्न होते हैं। छोटे-छोटे उपायों व मंत्रों से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं। यदि किसी को कोई कष्ट है तो उसके लिए सबसे ज्यादा लाभकारी मंगलवार के दिन से और ज्यादा कुछ नहीं हो सकता है। इसलिए
आज मंगलवार के दिन हम कुछ मंत्रों के बारे में बता रहें है जिनका जाप करना आपके लिए भी फलदायी होगा । आइए जानते है शक्तिशाली मन्त्रों के बारे में जिसमे सबसे पहले हम हनुमान जी का शाबर मंत्र पढ़ेंगे ।
- शाबर मंत्र
ॐ नमो बजर का कोठा,
जिस पर पिंड हमारा पेठा।
ईश्वर कुंजी ब्रह्म का ताला,
हमारे आठो आमो का जती हनुमंत रखवाला।
शाबर मंत्र को सिद्ध कर जातक अपने कष्टों से मुक्ति पा सकता है ।
हनुमान जी के शक्तिशाली मन्त्र
इन मंत्रों की सही विधि जानकर इनका जाप करने से हनुमान आपसे प्रसन्न होकर आप पर कृपा बरसाएंगे ।
- चमत्कारी मंत्र– कालतंतु कारेचरन्ति एनर मरिष्णु , निर्मुक्तेर कालेत्वम अमरिष्णु
इस मंत्र का जाप करते समय भक्त को अपनी आत्मा के हनुमान जी के साथ संबंध की जानकारी होनी चाहिए।
- मूल मन्त्र :- श्री हनुमंते नम:
इस मंत्र का उच्चारण 108 बार रुद्राक्ष की माला के साथ सच्चे मन से करें और यह उपासना संपन्न होने के बाद अपने शोक निवारण के लिए हनुमानजी से विनती करें| इसके बाद हनुमानजी को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ावें. साथ में यदि हनुमानजी को चोला और जनेऊ पहना सकें, तो और भी उत्तम है ।
- भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र : हं हनुमंते नम: ।
- प्रेत भुत बाधा दूर करने के लिए मंत्र : हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:. अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।
- मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए मंत्र : महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये ।
- संकट दूर करने का मंत्र : ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।
- कर्ज मुक्ति के मंत्र : ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा ।
॥ जय श्री राम ॥
॥ जय हनुमान ॥
Related Posts
-
सुबह उठकर करे इन मंत्रों का जाप, मिलेगी तनावों से हमेशा के लिए मुक्ति…!
11 Comments | Apr 24, 2017 -
कुछ अजीब अंधविश्वास जिसे हम सब भारतिय करते ह विश्वास….!!!! ज़ारुर पढ़े..!!!
8 Comments | Jan 12, 2017 -
आज से शुरू गुप्त नवरात्री इस दिन किया उपाय कभी नहीं जाता खाली !! चाहते है धन तो करे ये उपाय !!
6 Comments | Jun 25, 2017 -
जानिये कैसे सरसों के तेल से शिव का अभिषेक करेगा आपकी ग्रह्बाधा दूर …
4 Comments | Feb 24, 2017