आज पढ़ें!!आखिर क्यों नही की जाती है शिव के आत्मलिंग की पूरी परिक्रमा???
Admin | March 14, 2017 | अविश्वसनीय रहस्य, उज्जैनी नगरी, बाबा महाकाल, हिंदू देवी देवता | 170 Comments
आखिर क्यों नही की जाती है शिव के आत्मलिंग की पूरी परिक्रमा???
हिन्दू धर्म पंचांग के पांचवे माह श्रावन यानी सावन में शिव पूजा का विशेष महत्व है। हर शिव भक्त अपनी श्रद्धा, आस्था और शक्ति से शिव पूजा कर अपनी कामनाओं को पूरा करना चाहता है। लेकिन शास्त्रों में शिव उपासना के लिए शिवलिंग पूजा की मर्यादाएं भी नियत है। इसकी जानकारी के अभाव में कुछ देव अपराध हो जाते हैं।
समय समय पर भगवान शिव ने धरती पे अपनी आत्मा के स्वरुप आत्मलिंग अलग अलग 12 जगहों पर स्थापित किये है, लेकिन फिर भी उन आत्मलिंगो के आज भी पूरी परिक्रमा नही की जाती है। लेकिन क्या रहस्य है की प्रथा के पीछे जिस कारण से सब लोग इस अत्यंत ही सुखदाई परिक्रमा को नही करने को बाध्य है।
आज हम आपको ये रहस्य बता रहे है जो शायद पहले किसी ने कभी भी नही बताया होगा।
इस परंपरा के पीछे जुडी है एक परम भक्त की भक्ति
भगवान शिव की शिव स्तुति “शीश गंग अर्धांग पार्वती नंदी भृंगी नृत्य करत है” में भृंगी नाम आपने सुना होगा, ये एक पौराणिक कालीन ऋषि थे जो की शिव के परम भक्त थे।लेकिन भक्त कुछ ज्यादा ही कट्टर थे, इतने की शिव की तो आराधना करते लेकिन बाकि भक्तो की भांति पार्वती को नहीं भजते थे।
उनकी भक्ति अदम्य थी लेकिन वो पार्वती जी को हमेशा ही शिव से अलग समझते थे या यु कहे उन्हें कुछ नही समझते थे।
एक बार तो ऐसा हुआ की वो कैलाश पर भगवान शिव की परिक्रमा करने गए लेकिन वो पार्वती की परिक्रमा नही करना चाहते थे, इस पार्वती ने ऐतराज जताया और कहा की हम दो जिस्म एक जान है तुम ऐसा नही कर सकते पर कट्टरता देखिये भृंगी ने पार्वती को अनसुना किया और शिव की परिक्रमा लगाने बढे। लेकिन तब पार्वती शिव से सट के बैठ गई, मामले में और नया मोड़ आया भृंगी ने सर्प का रूप धरा और दोनों के बीच से होते हुए शिव की परिक्रमा देनी चाही।
तब शिव ने पार्वती का साथ दिया और संसार में अर्धनारीश्वर रूप धरा, तब भृंगी क्या करते पर गुस्से में आके उन्होंने चूहे का रूप धरा और शिव और पार्वती को बीच से कुतरने लगे।पर तब शक्ति को क्रोध आया और उन्होंने भृंगी को श्राप दिया की जो शरीर तुम्हे अपनी माँ से मिला है वो तुरंत तुम्हारी देह छोड़ देगा।तब उन्हें अपनी भूल का एहसास हुआ और उन्होंने माँ पार्वती से अपनी भूल की क्षमा मांगी।
हालाँकि तब पार्वती ने अपना श्राप वापस लेना चाहा पर अपराध बोध से भृंगी ने मना कर दिया, पर उन्हें खड़ा रहने के लिए सहारे स्वरुप एक और (तीसरा) पैर प्रदान किया गया जिसके सहारे वो चल और खड़े हो सके।
इस दिन से भी शिव ने ही ये कहा की मेरे अत्मलिंगो की पूरी परिक्रमा नही की जानी चाहिए, क्योंकि वो मेरा अधूरा रूप है।जो कोई भी व्यक्ति ऐसा करेगा उसे दोष लगेगा, तो ऐसे भृंगी ऋषि की कट्टरता के कारन ही शिव के आत्मलिंगो की पूरी परिक्रमा नही की जाती है, उन पीठो की बनावट ही इस हिसाब से कर दी गई के ऐसा न किया जा सके।
।।हर हर महादेव ।।
Related Posts
-
जरूर पढ़ें: नवरात्रि में होने वाली विभिन्न विधियों का महत्व..!!!
5 Comments | Sep 22, 2017 -
धन अधिपति कुबेर को प्रसन्न करने के मन्त्र
5 Comments | Jan 10, 2019 -
जानिये शिव के राक्षस पुत्र के बारे में जो था शिव का सबसे बड़ा दुश्मन…..
20 Comments | Jan 13, 2017 -
जन्म कुंडली देख इस तरह खुद ही जान ले की कब और किस उम्र मे होगी आप की शादी !!!
130 Comments | Apr 29, 2017