घर में है मां लक्ष्मी की मूर्ति तो जरूर ध्यान रखें इन बातों का,घर में रहेगी धन की आवक..!!!
घर में है मां लक्ष्मी की मूर्ति तो जरूर ध्यान रखें इन बातों का,घर में रहेगी धन की आवक..!!!
घर में पूजा-पाठ के लिए सभी के घर में मंदिर होता है। लेकिन पूजा और घर में रखी मूर्तियों की संख्या और किस तरह की मूर्तियां घर में रखनी चाहिए, इन बातों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। अगर घर के मंदिर में मूर्तियों के अलावा श्रीयंत्र है तो भी आपको कुछ नियमों को जानना जरूरी है। आज हम आपको बता रहे हैं मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्ति रखते हैं तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और सरस्वती की मूर्ति बैठी हुई अवस्था में हों। कभी भी इऩकी मूर्तियां खड़ी अवस्था में हो तो इन्हें खरीदने से बचें और मंदिर में भी न रखें।
- घर में अगर गणेश जी की मूर्ति रखें तो इस बात का ध्यान रखें कि ये 3 से कम हो। कभी भी घर के मंदिर में गणेश की एक से ज्यादा और तीन मूर्तियां न रखें।
- घर के मंदिर में अगर लक्ष्मी यंत्र और कुबैर यंत्र रखते हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि यंत्र सही बना हो और एक ही प्रकार के एक से ज्यादा यंत्र न रखें।
- मंदिर में साफ- सफाई का खास ध्यान रखें। जिस घर में और मंदिर में गंदगी होती है वहां मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं। इससे घर में हमेशा पैसों की कमी बनी रहती है।
- मंदिर को कभी भी किचन में न रखें और बनवाएं मंदिर को हमेशा मंदिर में हमेशा साफ-सफाई रखें। मंदिर में भगवान की मूर्तियों पर गंगा जल से छिड़काव करें।
Related Posts
-
सिर्फ एक कोड़ी, आपका फसा हुआ या डूबा पैसा होगा आपके पास !!
1 Comment | Jun 2, 2017 -
अगर आप करते है यह काम तो आपको मिलेगी मरने के बाद प्रेत योनि !! भटकेंगे बन कर पिशाच!!
237 Comments | Sep 2, 2017 -
क्या आप जानते है शरीर पर काले तिल बताते है आपके गुप्त राज़ !! जानिये क्या है आपके तिल का राज
20 Comments | May 12, 2017 -
छिपकली देखते ही उस पर डालें यह एक चीज यह है माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे असरदार टोटका !!
3 Comments | Sep 20, 2017