इतना अद्भुत नज़ारा आपने पहले कभी नही देखा होगा.. महादेव भक्त ज़रूर पढ़े…!!!
वैसे तो शिवजी के पुरे भारत में बहुत मंदिर है जिनमे कोई न कोई चमत्कार होता रहता है लेकिन गांगेश्वर मंदिर अपने आप में ही बहुत अद्भुत मंदिर है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह मंदिर समुन्द्र तट पर है और बार बार समुन्द्र की लहरें शिवलिंग पर आती रहती है.
आम तौर पर लोगो को दमन एंड दिउ के बारे में इतना पता नहीं है लेकिन हम आपको बता दे दमन दिउ से 636 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.
गांगेश्वर मंदिर महादेव शिव को समर्पित है. ये मंदिर फुदूम विलेज में है जो दिउ से 3 किलोमीटर दूर है. गंगेश्वर शब्द का अर्थ भगवान शिव होता है जो अपने बालों में गंगा को समेटे हुए है. भगवान शिव को धरती पर प्रवाहित होने वाली गंगा का स्वामी माना जाता है.
गांगेश्वर टेंपल मूल रूप से एक गुफा मंदिर है जो समुद्र तट पर चट्टानों के बीच स्थित है। इस मंदिर में पांच शिवलिंग है जो स्वंय अरब सागर के पानी से धुलती रहती है. इसी वजह से यहाँ का नज़ारा बहुत ही ख़ास होता है जिसकी वजह से दूर दूर से श्रदालु इस नज़ारे का देखने यहाँ आते रहते है. आप भी इस नज़ारे को इस विडियो के माध्यम से देख सकते है.
Related Posts
-
एक ऐसा मंदिर जहां हनुमान जी खाते हैं लड्डू, करते हैं हर ख्वाहिशें पूरी !!!
No Comments | Dec 8, 2020 -
आज पढ़िए..!!विजय गणेश मंदिर के बारे में जहाँ दर्शन करने से विजय प्राप्त होती है..!!!
30 Comments | Apr 19, 2017 -
श्री कृष्णा द्वारा बोये हुए मोती आज भी झड़ते है यहा लगे पेड़ से !!! हजारों लोग आते है इन्हें बटोरने !!!
4 Comments | Apr 16, 2017 -
पूजा स्थल पर नहीं रखनी चाहिए मृत पूर्वजों की तस्वीर नही तो आपके घर मे होंगे यह सब काम !!
19 Comments | Jun 4, 2017