घर मे बस यह 1 गलति बनती है घर मे कलह का कारण !! बचे इस गलती से !!
घर मे बस यह 1 गलति बनती है घर मे कलह का कारण !! बचे इस गलती से !!
कहते हैं घर में पूजास्थल एक ऐसी जगह होती है जहां व्यक्ति पूजा-पाठ के माध्यम से शांति प्राप्त करता है ।यदि पूजा घर ठीक ना हो तो उस घर में कभी शांति नहीं मिलती है। वहां की गई पूजा का सकारात्मक परिणाम नहीं मिलता। अगर आप चाहते क्या आपके घर में हमेशा सुख शांति ही बनी रहे तो जरुर ध्यान रखें इस इस चीज का।
इसके लिए ज्योतिष और वास्तु ग्रंथों में भगवान की प्रतिमा रखने के संबंध में बहुत ही जरूरी सावधानियां बताई गई है। अगर इनका पालन हम करते हैं तो हमें निश्चित तौर पर सुख ,वैभव, यश धन में वृद्धि होती है। इन में से एक सावधानी है घर में खंडित मूर्तियां ना रखना क्योंकि खंडित या टूटी-फूटी मूर्तियां रखने से घर में नकारात्मक उर्जा बढ़ती है। जिससे घर का वातावरण में कलह पूर्ण हो जाता है।
घर के सदस्यों का मन अशांत रहता है और परेशानियां पैदा होती है। परिवार में क्लेश पति पत्नी के रिश्ते में तनाव भी उत्पन्न हो जाता है साथ ही घर में बरकत नहीं रहती यही कारण है कि पैसों की तंगी बनी रहती है। इसलिए घर में जब भी कोई खंडित मूर्ति हो जाए तो उसे घर में न रखें उसे नदी में प्रवाहित कर दें।
Related Posts
-
अगर करती है पत्नी अपने पति के साथ ऐसा व्यवहार तो मिलती है रावण जैसी ‘अहंकारी संतान’ !! जरुर पढ़ें कहीं आपकी पत्नि ऐसी तो नहीं !!
13 Comments | May 4, 2017 -
लगेगा चंद्र ग्रहण राखी का शुभ समय कुछ देर रहे सावधान !!
5 Comments | Jul 27, 2017 -
4 जुलाई को देवशयनी एकादशी, विष्णु करेंगे शयन, ये उपाय करें और परेशानियां को दूर भगाएं !!
6 Comments | Jul 2, 2017 -
तुरंत उतरेगी शनि और राहु की महादशा मात्र सिर्फ एक बैंगन से !!
3 Comments | Sep 12, 2017