राजस्थान में एक ऐसा चमत्कारिक मंदिर जहां लकवे का इलाज़ सिर्फ 7 दिन में विज्ञान भी नतमस्तक !!!
आज आप को बता रहे है एक चमत्कारिक मंदिर जो राजस्थान में है की धरा पर अनेक ऐसी चमत्कारी जगह है जिनके आगे विज्ञान भी नतमस्तक है। आप को ये भी बता दे की आस्था में विश्वास रखने वाले के लिए एक ऐसा ही उदाहरण नागौर से 40 किलोमीटर दूर स्थित गांव बुटाटी में देखने को मिलता है।वैसे तो लोगों का मानना है कि यहां चतुरदास जी महाराज के मंदिर में लकवे से पीड़ित मरीज सिर्फ 7 दिन हो जाता है बिल्कुल स्वस्थ। राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा गांव में एक ऐसा प्रसिद्ध मंदिर हैं। जहां पर लोगों मनना है कि अगर कोई लकवाग्रस्त मरीज यहां दर्शन करने आता है तो वह आता तो दूसरों के सहारे पर है लेकिन वो मरीज जाता अपने सहारे से।
परिक्रमा और हवन कुण्ड की भभूति ही है दवा :
इस मंदिर में बीमारी का इलाज ना तो कोई पंडित करता है ना ही कोई वैद या हकिम | बस यहा आपको 7 दिन के लिए मरीज के साथ आना होता है और 7 दिनों तक मंदिर की परिक्रमा लगानी होती है | उसके बाद हवन कुंड की भभूति लगाये | धीरे धीरे लकवे की बीमारी दूर होने लगती है , हाथ पैर हिलने लगते है, जो लकवे के कारण बोल नही सकते वो भी धीरे धीरे बोलना शुरू कर देते है |
Related Posts
-
अगर लक्ष्मीजी को रखना है खुश तो झाड़ू से जुड़ी इन बातों पर गौर करें :
No Comments | Oct 8, 2020 -
पढ़िए..!!किस देवता की पूजा करने से मिलता है व्यक्ति को स्वास्थ्य, सौंदर्य, प्रेम और सम्मान…!!!
17 Comments | May 29, 2017 -
जानिये जब शिव जी कार्तिकेय को नहीं मना पाए तब उन्होंने क्या किया …….
1 Comment | Feb 3, 2017 -
आख़िर किस श्राप के कारण समुद्र का पानी हो गया खारा; पढ़िए इसके पीछे की पौराणिक कथा…!!!
4 Comments | Feb 23, 2018