भूलकर भी न करें चैत्र नवरात्र मे ये काम, बरसेगा मां दुर्गा का प्रकोप!!!
भूलकर भी न करें चैत्र नवरात्र मे ये काम!!!
इस साल में पहले नवरात्र यानी की चैत्र नवरात्र 28 मार्च से शुरु हो रहे है। जो कि राम नवमी के साथ 5 अप्रैल को समाप्त हो जाएगे। इस बार चैत्र नवरात्र के दिन अमावस्या भी पड़ रही है। जिसके कारण इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ गया है।
हिंदू धर्म में नवरात्र सबसे अच्छे व्रत और पुण्य वाले माने जाते है। इस दिनों में व्रत रखने से आपकी आत्मा के साथ-साथ शरीर भी स्वास्थ्य हो जाता है। शास्त्रों में माना जाता है कि इन दिनों में मां दुर्गा धरती पर ही निवास करती है। जिसके कारण जिस घर में माता की पूजा होती है। वहां पर एक बार वह जरुर जाती है। जिससे वह अपने भक्तों पर अपनी कृपा कर पाएं।
इन दिनो में जो व्यक्ति व्रत करता है। उसे थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। जिससे मां की कृपा उनपर हमेशा बनी रहें। इसी तरह कुछ काम है जो नवरात्र के समय में बिल्कुल नहीं करने चाहिए। जानिए ऐसें कौन से काम है जो नवरात्र के समय में बिल्कुल नहीं करने चाहिए। जानिए इनके बारें में।
- नवरात्र में नौ दिन का व्रत रखने वालों को इन दिनों में अपनी दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। लेकिन इन दिनों में अपने बच्चों का मुंडन करवाना शुभ माना जाता है। इसलिए ये काम कर सकते है।
- अगर आपने नौ दिनों का व्रत रखा हुआ है तो इन दिनों में आप अनाज और नमक का सेवन बिल्कुल न करें। इन दिनों में आप सिंघाड़े के बने व्यंजन, समारी के चावल, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे आदि का सेवन करें।
- हिंदू धर्म के एक पवित्र पुराण विष्षु पुराण में माना जाता है कि अगर आपने व्रक रखा हुआ है तो इस दौरान आप शराब, मसाला-तंबाकू, और शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपको व्रत का फल नही मिलेगा।
- अगर आप नवरात्र में व्रत रख रहे है और अपने घर में कलश की स्थापना कर रहे है, अंखड ज्योति जला रहे है या पिर माता की चौकी का आयोजन किया हो तो कभी भी घर को अकेला न छोड़े, क्योंकि माता किसी भी समय आपके घर आ सकती है।
- इन नवरात्रों के नौ दिनों में अपने नाखूनों को नहीं काटना चाहिए।
- इन दिनों में किसी भी दिन काले रंग के कपड़े धारण न करें। यह अशुभ माना जाता है।
- इन नौ दिनों के अंदर आप कभी भी नींबू को न काटें। अशुभ माना जाता है।
- नवरात्रों में प्याज, लहसुन और नॉन वेज, शराब का सेवन नही करना चाहिए।
- अगर आपने व्रत रखा हुआ है तो आप चमड़े से बनी हुई बेल्ट, पर्स, जूते-चप्पल, बैग आदि का इस्तेमाल न करें।
Related Posts
-
इस नदी को महादेव की पुत्री कहा जाता है। नही काटते है साँप अगर ले लिया इस नदी का नाम !!
21 Comments | Aug 3, 2017 -
आज जानिए..!!किन गलतियों की वजह से आप बन सकते है पापी और आपको झेलना पड़ सकता है नर्क..!!!!
5 Comments | May 4, 2017 -
कुबेर देव का आसान उपाय अपनाने से धन से जुडी सभी समस्या होगी दूर…!
1 Comment | May 7, 2017 -
जानिये कैसे सरसों के तेल से शिव का अभिषेक करेगा आपकी ग्रह्बाधा दूर …
4 Comments | Feb 24, 2017