24 जून को शनि अमावस की रात से पहले करें ये इन 6 में से कोई 1 उपाय !! चमकेगी किस्मत !!
24 जून को शनि अमावस की रात से पहले करें ये इन 6 में से कोई 1 उपाय !! चमकेगी किस्मत !!
इस महीने 24 जून को शनि अमावस्या है इस दिन पीपल के उपाय करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है शास्त्रों के अनुसार शनिवार और अमावस्या के दिन पीपल की पूजा का विशेष महत्व है ।यहां जानिए पीपल के कुछ ऐसे उपाय जिन से कुंडली के दोष दूर हो सकते हैं और कार्यों में आ रही बाधाएं भी दूर हो सकती है।
1 घर में पीपल का पौधा लगाने पर और उसकी देखभाल करने पर व्यक्ति के कुंडली में कई दोष दूर हो सकते हैं जैसे-जैसे पीपल बड़ा होगा आपके परिवार में सुख समृद्धि बढ़ती जाएगी।
2 यदि कोई व्यक्ति किसी पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग को स्थापित करता है नियमित रूप से उस शिवलिंग की पूजा करता है तो उस की सभी समस्याएं खत्म हो सकती है इस उपाय से बुरा समय धीरे-धीरे दूर हो सकता है।
3 शनि के दोष शनि की साढेसाती ढैय्या के प्रभाव को दूर करने के लिए हर शनिवार पीपल पर जल चढ़ाकर सात परिक्रमा करना चाहिए ।
4 शाम के समय दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
5 पीपल को जनेऊ कुमकुम रोली चावल आदि चीज चढ़ाए और सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
6 पीपल की जड़ में गाय का दूध और उसमें मिले हुए पीले चावल हल्दी तिल आदि का मिश्रित जल चढ़ाएं।
श्रीमद्भागवत गीता में श्री कृष्णा ने बताया है कि पीपल उन्हीं का एक रुप है इसलिए अगर आप पीपल की पूजा करते हैं तो श्री कृष्ण भी आपके हर दुख को हर लेंगे और परेशानियों से मुक्ति दिलाते हैं।
Related Posts
-
अगर चाहते है माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहें तो बस रविवार को करें ये काम..!!!धन सम्बन्धी मुश्किलें होंगी दूर..!!!
18 Comments | May 7, 2017 -
रहस्यों से भरा है दुनिया का यह सबसे ऊंचा मंदिर, जानकर दांतों तले अंगुली दबाएंगे !!
1 Comment | Oct 1, 2017 -
आज जानिये यह रहस्य ऐसा क्या हुआ की हनुमान और महादेव हुए एक साथ प्रकट और महादेव को स्थापित होना पड़ा महाकाल के रूप मे!!
4 Comments | Apr 22, 2017 -
तुलसी पत्ते तोड़ने से पहले यह मंत्र जरूर बोलें, नहीं लगेगा दोष !!
4 Comments | May 24, 2017