आज की रात बस एक नोट और लाल धागे के प्रयोग से किया यह उपाय लाएगा आर्थिक तंगी में सुधार !!
धन और स्वास्थ्य यह तो एक ऐसी चीज है जिसे मनुष्य अपने जीवन में कभी भी खोना नहीं चाहता मनुष्य धीरे-धीरे मेहनत करके जिस तरह से अपने लिए धन को इकट्ठा करता है वैसे ही बहुत खाने पीने में ध्यान रखकर अपने स्वास्थ्य को भी बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयत्न करता है। लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि आजकल स्वास्थ्य से ज्यादा लोगों को धर्म की चिंता सताती है धन को खोने का डर सताता है।
अगर आपके जीवन में धन का अभाव हो या फिर धन आपके पास आता तो है लेकिन दिखता नहीं है तो आपको चिंता सी होने लगती है अगर आप भी ऐसी ही परेशानी से गुजर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा टोटका बताने वाले हैं जिसे करने से आप की सारी परेशानियां खत्म हो जाएगी आज शरद पूर्णिमा का दिन है और यह दिन सबसे शुभ माना जाता है इसलिए अगर आज के दिन आप यह उपाय करेंगे तो आपको आर्थिक समस्याओं से निजात मिलेगी तो आइए जानते हैं कौन सा है वह उपाय।
इस उपाय को आप एक नोट की मदद से करेंगे ध्यान रहे कि आपको इस उपाय के लिए केवल एक नोट की आवश्यकता रहेगी कोई भी सिक्का प्रयोग में ना लाएं नोट किसी भी राशि का आप ले सकते हैं चाहे वह ₹10 का हो या फिर 2000 का हो। तो आइए जानते हैं इस उपाय को करना कैसे है।
आज की रात एक नोट के ऊपर लाल धागे को बांधने और उस नोट को घर के मंदिर में रखी राधा-कृष्ण की प्रतिमा के सामने या फिर राधा कृष्ण की मूर्ति के पीछे छिपा कर रखते और नोट को रखते समय आप अपनी मनोकामना बोले कि आप की आर्थिक स्थिति सुधर जाए और आपको खूब धन की प्राप्ति हो। इस प्रक्रिया आपको इसी नोट के आधार पर तकरीबन 41 दिनों तक करना है ध्यान रहे कि 41 दिनों में से एक भी दिन ऐसा नहीं होना चाहिए जिसमें आप इस उपाय को करने में असफल हो गए हो। 41 दिन समाप्त होने के बाद घर के मंदिर में रखी उस पूरी राशि को किसी भी मंदिर में जा कर दान कर दें और साथ ही आप मिताली सुबह दिन के बाद महसूस करने लगेंगे कि आपकी आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुधरती हुई नजर आएगी।
Related Posts
-
कैसे पता करेंगे किसी भी स्थान की शुद्धि के बारे में …
3 Comments | May 31, 2017 -
जानिये हनुमान जी ने किया था विवाह पुरे रीती रिवाजों के साथ ……
2 Comments | Feb 21, 2017 -
बाली ने मरते समय बताई थी अंगद को ये 3 बाते, जो हर मनुष्य के जीवन में होनी चाहिए !!
1 Comment | Apr 28, 2017 -
रविवार को अपनाएँ ये उपाय; हर क्षेत्र में सफलता मिलना है तय..!!!!
1 Comment | Oct 8, 2017